Vijay Rupani resigns from the post of Gujarat Chief Minister
September 11, 2021
Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Vijaybhai Rupani today visited the Governor House ‘Raj Bhavan’ here along with Deputy Chief Minister and tendered his resignation.
Rupani told media persons, ‘I have resigned from the post of Gujarat Chief Minister. I have conveyed my wishes to work in party organization under the leadership of Prime Minister and under the guidance of BJP chief.’
Union ministers Mansukh Mandaviya, Parshottam Rupala, Gujarat BJP incharge Bhupendra Yadav, senior minister Bhupendrasinh Chudasama, MoS Pradipsinh Jadeja among others were present when Rupani visited Raj Bhavan.
Media persons were called to Raj Bhavan on urgent basis for Chief Minister’s briefing today afternoon. Rupani completed his five years as Chief Minister of Gujarat last month. He said party observers have come (to Gandhinagar) and party will take decision on the name of the new Chief Minister.
It’s worth noting that union home minister Amit Shah had recently visited Ahmedabad on sudden visit on Thursday at around 8 pm and returned to Delhi next day in the morning.
Text of Resignation letter
मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि मेरे जैसे एक पार्टी कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्व पूर्ण जिम्मेदारी दी. मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को निभाते हुए मेरे कार्यकाल के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुजरात समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है. गुजरात के विकास की यात्रा में गत पांच वर्षों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उस के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के आभार प्रगट करता हूं।
मेरा मानना है कि अब गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए उत्साह व नयी उर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। यह ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दे रहा हूं।
संगठन व विचारधारा आधारित दल होने के नाते भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरा है कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहे हैं. यह हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है, पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं. मुख्यमंत्री के रूप में मिले दायित्व का निर्वहन करने बाद अब मैने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा जताई है. अब मुझे पार्टी द्वारा जोभी जवाबदारी दी जाएगी उसका मै संपुर्ण दायित्व और नये ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में काम करूँगा.
मैं गुजरात की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ कि विगत पांच वर्षों में हुए उपचुनाव हों अथवा स्थानीय निकाय के चुनाव हों, पार्टी और सरकार को गुजरात की जनता का अभूतपूर्व समर्थन, सहयोग और विश्वास मिला है. गुजरात की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की ताकत भी बनी है और मेरे लिए लगातार जनहित में काम करते रहने की उर्जा भी रहा है.
हमारी सरकारने प्रशासन के चार आधार भूत सिद्धांतों पारदर्शिता, विकासशीलता, संवेदनशीलता एवं निर्णायकता के आधार पर जनता की सेवा करने का यथाशक्ति प्रयत्न किया है। इस कार्य मे मंत्रीमंडल के सभी सदस्यो, विधानसभा के सभी सदस्यो, पार्टी कार्यकर्ताओ एवम जनता का संपुर्ण सहयोग मिला है। मै सभी का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
कोरोना के कढीन समय मे हमारी सरकारने दिन रात अथक महेनत कर गुजरात की जनता को यथासंभव सुरक्षीत रखने का प्रयत्न किया है। साथ ही टीका करण के काम मेभी गुजरात अग्रेसर रहा है और हमने इसमे बहुत सारे नये किर्तिमान स्थापीत कीया है। जिसका मुझे बहुत संतोष है।
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से मुझे प्रशासनिक विषयों में नए अनुभवों को जानने-समझने का अवसर मिला है तथा पार्टी के कामकाज में भी उनका सहकार व सहयोग मेरे लिए अमूल्य है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का सहयोग व मार्गदर्शन भी मेरे लिए अटूट रहा है।
मेरे त्यागपत्र से गुजरात में पार्टी के नए नेतृत्व को अवसर मिलेगा तथा हम सब एकजुट होकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गुजरात की इस विकास यात्रा को नई उर्जा, नए उत्साह, नए नेतृत्व के साथ आगे लेकर जायेंगे.
Unanimous election of new Chief Minister likely tomorrow
I am not in competition: CR Patil
I am not in any competition for the post of Chief Minister, clarifies Gujarat BJP chief CR Patil in a video clip released this evening, rejecting speculations pic.twitter.com/T1JGjJ1zvC
— DeshGujarat (@DeshGujarat) September 11, 2021
Tomar, Joshi Central observers
Union ministers Narendra Singh Tomar and Prahlad Joshi will be on visit to Gandhinagar as ruling Bharatiya Janata Party (BJP)’s observers to attend the meeting of Gujarat BJP MLAs for election of new Chief Minister.
Governor accepts resignation of Rupani and his cabinet
DeshGujarat
Related Stories
I am CM even now: Vijaybhai Rupani
Amit Shah, three BJP Chief Ministers to attend swearing in function of Bhupendra Patel
Bhupendra Patel stakes claim to form Government
Party would always select strong, popular, experienced, well-known person as CM: Nitin Patel
Gujarat BJP MLAs meet underway for election of new CM
Rupani's private visit to Ahmedabad
Media discuss possible names for replacement of Rupani
Recent Stories
- PM Modi, PM Sanchez of Spain visit Lakshmi Vilas Palace in Vadodara
- PM Modi, Spanish PM inaugurate TATA Aircraft Complex for Made in India C-295 aircraft in Vadodara
- PM Modi, Spanish PM Sanchez hold roadshow in Vadodara
- Controversial Anti-Superstition NGO facing flak as it obstructs Satyanarayan Puja in Rajkot
- Surat's 8th railway station may come up at Dindoli
- ASI booked for bribery in Rajkot; his aide Lok Rakshak held
- 8 laborers affected by chemical gas taken to hospital in Narol Ahmedabad